वास्तु दोष तो नहीं हें कारण आपके विवाह में देरी/बाधा का…????

आजकल अनेक अभिभावक  अपने बच्चों की शादी./ विवाह  को लेकर बहुत परेशान/चिंतित रहते हें और पंडितों तथा ज्योतिर्विदों  के पास जाकर परामर्श/सलाह लेते रहते हें…किन्तु क्या कभी आपने सोचा की विवाह में विलंब के कई कारण हो सकते हैं.??? इनमे से एक मुख्य कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। यदि आप भी अपनी संतान के विवाह बाधा / देरी की वजह  से चिंतित हैं तो इन वास्तु दोषों पर विचार करें-
.- जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा हें  उनको  उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए। इससे विवाह के लिए रिश्ते आने लगते हैं।उस कमरे में उन्हें सोते समय अपना सर हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए…
.- जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा हें  को ऐसे कक्ष में नहीं रहना चाहिए जो अधूरा बना हुआ हो अथवा जिस कक्ष में बीम लटका हुआ दिखाई देता हो।
.- जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा हें तो उनके शयन कक्ष/ कमरे एवं दरवाजा का रंग गुलाबी, हल्का पीला, सफेद(चमकीला) होना चाहिए।
4- जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा हें तो उन्हें विवाह के लिए अपने  कमरे में पूर्वोत्तर दिशा में पानी का फव्वारा रखना चाहिए।
5- कई बार ऐसा भी होता की कोई युवक या युवती विवाह के लिए तैयार/राजी नहीं होते हें हो तो उसके कक्ष के उत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट अथवा प्याली में रखनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here