इन बातों का ध्यान ना रखने पर बनी रहती है पैसों की कड़की—

(क्यों  होती है पति-पत्नी में पैसों के लिए लड़ाई)


आजकल वैवाहिक जीवन में तनाव एक आम समस्या है। कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन कई बार इस रिश्ते में दरार या मनमुटाव का एक बड़ा कारण आर्थिक तंगी भी होता है। बढ़ती महंगाई के इस जमाने में पैसा भी झगड़े का एक बड़ा कारण है। लेकिन कई बार बेडरुम का वास्तु भी आर्थिक तंगी का कारण हो सकता है। इसलिए बेडरुम के वास्तु में कुछ बातों का ध्यान रखने पर पति-पत्नी में आर्थिक कारणों से मतभेद नहीं होते हैं। यदि बेडरुम के वास्तु में नीचे लिखी बातों का ध्यान नहीं रखा जाए तो पति-पत्नी में पैसों की समस्या को लेकर झगड़े होते हैं।

यदि बैडरुम का उपयोग परिवार का धन संचित करने के लिए भी करते हैं जो कि वास्तु के अनुसार अच्छा नहीं माना गया है। पानी का टैंक या नल  या घर की बांये हाथ की खिड़की वाले कमरे का प्रयोग बैडरुम या आराम वाले रुम के रूप में आता हो, तो ऐसे परिवार का पैसा नष्ट होता है। यदि घर के किसी बेडरुम से जुड़ा वाशबेसिन हो। वाशबेसिन ऐसे कमरे से जुड़ा है, जहां घर के जेवर, गहने, सोने, चांदी के समान आदि रखे जाते हों तो उस घर में पैसा फालतु खर्च होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here