हिन्दी सीखें
हिंदी भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है । भारत के बाहर भी हिंदी भाषा बोली व पढ़ी जाती है। हिंदीभाषाभाषी लोगों के लिए हिंदी आसान है ,लेकिन अहिन्दी भाषी लोगों के लिए हिंदी कठिन हो जाती है। अत : इस स्थिति मेंउन्हें हिंदी भाषा सीखना पड़ता है। अत : हिंदी कुंज में इस बात को ध्यान में रखते हुए ,एक ई –बुक प्रस्तुत की जा रही है।इसके माध्यम से आप न केवल हिंदी लिखना सीख पायेंगे बल्कि बोलना भी सीख जायेंगे । इस ई बुक के माध्यम से हिंदी मेंवर्णमाला ,वाक्य रचना ,शब्द बनाना ,ध्वनि ,व्याकरण आदि बहुत ही आसानी से सीख जायेंगे । इसके साथ इसमें बहुतसारी अभ्यासमालाएँ भी दी गयी है ,जिसके माध्यम से आप अपनी परीक्षा खुद ले सकते है । यह पुस्तक अहिन्दी भाषी लोगोंके लिए हिंदी सीखने में बहुत मददगार सिद्ध होगी ।
आप इस हिंदी सिखाने वाली ई–बुक को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।