वास्तु अनुसार कहाँ करें भूमिगत जल भंडारण—
(वास्तु अनुरूप अंडर ग्राउंड वाटर स्टोरेज टैंक )—–
(वास्तु अनुरूप अंडर ग्राउंड वाटर स्टोरेज टैंक )—–
वास्तु अनुरूप अंडर ग्राउंड वाटर स्टोरेज टैंक(भूमिगत वाटर टैंक)—–
भूखंड के उत्तर-पूर्वी कोने में होना चाहिए , लेकिन उसे उत्तर या पूर्व की सीमा की दीवार को नहीं छूना चाहिए अथवा थोडा दूर रखना चाहिए | भूमिगत वाटर टैंक कभी भी दक्षिण – पूर्व ( अग्नि कोण ) के कोने में नहीं बनाना चाहिए , ये बहुत ही अशुभ होता है इसके बहुत घातक परिणाम होते हैं | भूमिगत वाटर टैंक हमेशा उत्तर – पूर्व के कोने या उत्तर दिशा में ही बनाना चाहिए | विशेष अपरिहार्य परिस्थितियों में भूमि के ऊपर पानी की टंकी को दक्षिण – पश्चिम और उत्तर – पश्चिम के क्षेत्रों में रखा जा सकता है |