इन 5 टिप्स से दूर हो जाएंगे घर के बहुत से दोष—
अधिकांश लोगों के यहां घर बनवाते समय यदि कुछ वास्तुदोष रह जाते हैं। ऐसे में इन दोषों को दूर करने के लिए घर को तुड़वाने की जरूरत रहती है लेकिन कुछ छोटी-छोटी टिप्स हैं जिन्हें अपनाने से कई वास्तु दोषों का प्रभाव खत्म हो जाता है।
वास्तु दोष दूर होने के बाद घर में सुख-समृद्धि बढऩे लगती है और परिवार के सभी सदस्यों का मन प्रसन्न रहता है।
– यदि आपके घर की छत पर व्यर्थ का सामान पड़ा हो तो उसे वहां से हटा दें।
– प्लास्टर आदि उखड़ गया हो तो उसकी तत्काल मरम्मत करवा दें।
– यदि आपकी रसोई के गेट के ठीक सामने बाथरूम का गेट हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा देगा। इस दोष से बचने के लिए बाथरूम तथा रसोई के बीच में एक कपड़े का पर्दा या किसी अन्य प्रकार का पार्टीशन खड़ा कर सकते हैं ताकि रसोई से बाथरूम दिखाई न दे।
– यदि घर के दरवाजे व खिड़कियां खुलने व बंद होने पर आवाज करते हैं तो उनकी आवश्यक मरम्मत करवाएं।
– आग्नेय कोण में रसोई न होने पर गैस चूल्हे को रसोई के आग्नेय कोण में रखकर दोष का निवारण कर सकते हैं। और यह भी नहीं सकते तो आग्नेय कोण में एक जीरो वाट का बल्ब जलाकर भी इस दोष से बचा जा सकता है।